कांग्रेस व विपक्षी पार्टियां को अंग्रेजों द्वारा बनाई गई चीजें ज्यादा पसंद है - अनिल विज

देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है लेकिन इसको लेकर अभी से ही विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का विरोध जारी है। इसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टियों पर जुबानी प्रहार किया। विज ने कहा कि देश कि कांग्रेस सहित जो विपक्षी पार्टियां है उनका अभी अंग्रेज मोह अभी नहीं गया उन्हें अंग्रेजों द्वारा बनाई गई चीजें ज्यादा पसंद है। विज ने कहा कि मेरा ये  मानना है कि जो भी पार्टियां इस नये मंदिर का बहिष्कार कर रही है देश को उनका बहिष्कार कर देना चाहिए।

||Delhi||Nancy Kaushik||देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है लेकिन इसको लेकर अभी से ही विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का विरोध जारी है। इसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टियों पर जुबानी प्रहार किया। विज ने कहा कि देश कि कांग्रेस सहित जो विपक्षी पार्टियां है उनका अभी अंग्रेज मोह अभी नहीं गया उन्हें अंग्रेजों द्वारा बनाई गई चीजें ज्यादा पसंद है। विज ने कहा कि मेरा ये  मानना है कि जो भी पार्टियां इस नये मंदिर का बहिष्कार कर रही है देश को उनका बहिष्कार कर देना चाहिए। विरोध करने वाली विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को राक्षस की संज्ञा देते हुए विज ने कहा कि जैसे ऋषि मुनि जब यज्ञ करते ठेताब ताड़का विघ्न डालती थी वैसे ही ये कर रहे है। सरकार को बने नौ साल हो गए है इस पर विज ने खुश होते हुए कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास मे स्वर्णिम युग रहा पहली बार सर्वेंगिम विकास हुआ है।
28 मई को देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है जो देश के लिए फक्र की बात है लेकिन कई विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने इस बात का विरोध किया है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न करें बल्कि माननीय राष्ट्रपति करें। इसी बात को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने विपक्षी पार्टियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि  देश की  कांग्रेस सहित जो विपक्षी पार्टियां है उनका अभी अंग्रेज मोह अभी नहीं गया उन्हें अंग्रेजो द्वारा बनाई गई चीजें ज्यादा पसंद है उनको हमारे देश के कारीगरों ने बनाई है वो पसंद नहीं इसलिए वो विरोध कर रहे है मेरा ये मानना है कि जो भी राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही है देश को उनका बहिष्कार कर देना चाहिए ! विज ने कहा कि विपक्ष का विरोध करना जायज है लेकिन किस बात का विरोध कर रहे है ! विज ने कहा कि जैसे असुर सुरों का विरोध करते थे जब कोई यज्ञ होता था तब ताड़का आकर उसमे हड्डिया डाल देती थी ये बिल्कुल वही काम कर रहे है।
वही केंद्र सरकार को बने हुए नौ साल पूरे हो चुके है इस पर विज ने खुश होते हुए कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास मे स्वर्णिम युग रहा पहली बार सर्वेंगिम विकास हुआ है हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है गरीब से गरीब आदमी की भी चिंता की जा रही है भी! विज ने कहा कि देश हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रहा है।